Tuesday, May 30, 2023
Homeमहराजगंजमहराजगंज : खेल से होती स्वस्थ शरीर का विकास - त्रिभुवन वर्मा

महराजगंज : खेल से होती स्वस्थ शरीर का विकास – त्रिभुवन वर्मा

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ :- पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व जिला पंचायत प्रत्याशी त्रिभुवन वर्मा ने घुघली विकासखंड के ग्राम सभा बरगदही में एम एन ए क्रिकेट प्रतियोगिता दूसरे दिन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर त्रिभुवन वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे बुरी आदतों से दूरी बनाई जा सकती है। साथ ही खेलों में भी ऊंचा मुकाम बनाया जा सकता है।पहला मैच गंगराई और KCC पिपरिया के साथ खेला गया जिसमें गंगराई 33 रन बनाकर जीत हासिल की।

पिपरिया टास जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया दूसरा मैच गोपाला एवं लक्ष्मीपुर जरलाहिया के बीच खेला गया, लक्ष्मीपुर ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया जिसमें गोपाला का जीत हुई और इसी तरह बरगदही और केसीसी पिपरिया के साथ खेला गया जिसमें पिपरिया की जीत हुई।इसी तरह 27 टीमों ने मैच खेला गया। इस दौरान नेसार अहमद, तौफीक आलम, तनवीर अली, सैफ अली, इमरान अली, मुन्ना, सद्दाम अली, अविनाश, तकसीम , आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img