
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :– श्यामदेउरवा थाना के परसा खुर्द में छठ पर्व को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी पूरे गाव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सुबह से ही अधिकारियों का जमावड़ा गांव में लगा रहा।बड़े आला अधिकारियों का दौरा दिन भर रहा। बीते कई वर्षो से परसा खुर्द गांव में दो समुदायों में छठ घाट को लेकर विवाद चल रहा है। शान्ति पूर्ण इस त्यौहार को सम्पन्न कराने के लिए परसा खुर्द में 12 इंस्पेक्टर, 32 सब इंस्पेक्टर, 300 कांस्टेबल, 45 महिला कांस्टेबल, 5 ट्रैफिक पुलिस अलावा डेढ़ सेक्शन पीएसी व एक दंगा नियंत्रण वाहन की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है कड़ी सुरक्षा के बीच महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।

गांव में सुबह से ही बड़े अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। कमिश्नर जयंत नार्लीकर डीआईजी राजेश डी मोदक डीएम उज्ज्वल कुमार एसपी प्रदीप गुप्ता एडीसनल एसपी निवेश कटिहार एसडीएम तेजा सांई शीलम तहसीलदार जसीम खान सीओ सदर राजू कुमार शाव सीओ निचलौल अजय सिंह चौहान सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र आबकारी इंस्पेक्टर सदर जिला जीत सिंह सहीत जिले के बड़े अधिकारियों का दिन भर दौड़ा होता रहा।
आयोजन मंडल में मुख्य अतिथि काशीनाथ सिंह, जयप्रकाश तिवारी, अनील यादव, संजय जैसवाल, जगदीश तिवारी, अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।