महराजगंज: जनपद में लगातार दूसरे दिन भी बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार को सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर चोखराज स्कूल के पास अनियंत्रित बस की चपेट में आने से 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों को सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे में दो लोगों की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
इससे पहले मंगलवार की सुबह बोर्ड परीक्षा के लिये जा रही 3 छात्राओं की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जबकि दर्जन भर छात्राएं जख्मी हो गईं।
बुधवार को नगरपालिका सिसवा कस्बे के गाधी नगर में स्थित बस स्टैंड से कप्तानगंज जा रही बस जैसे ही चोखराज तुलस्यान स्कूल के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर गई।
सवारी लेकर जा रहा रिक्शा चालक जबार वर्ष 65 निवासी सिसवा, बगही निवासी स्कूटी सवार सबनम 40 वर्ष जो सिसवा दांत का इलाज कराने अपने भतीजी हजरा 20 वर्ष, इंदजीत सिंह सिसवा निवासी व बस में सवार निचलौल निवासी सुमन अपने बेटे के साथ कप्तानगंज जा रहे थे। इस दुर्घटना में बस में सवार अनुज 7 वर्ष सहित 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां अनुज व हजरा की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि चार घायलों का इलाज चल रहा है।