महराजगंज एआईंएमआई के जिला अध्यध जनाब सरवर खान ने सम्बोधित करते हुए कहा

महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज एआईंएमआई के जिला अध्यध जनाब सरवर खान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के गरीब, मजलूम,दलित, मुसलमान हमारी पार्टी के तरफ एक उम्मीद की नजर से देख हम लोगों को जिला पंचायत चुनाव के तैयार रहना संगठन मंत्री ज़ाकिर अली ने कहा कि आज के दौर में aimim पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में गरीब मजलूमों की एक आवाज बनकर उभर रही हैं।
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
इस कार्यक्रम में कई लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली। मोहम्मदीन को सदर विधानसभा का महासचिव नियुक्त किया गया, गुड़िया खातून को सदर विधानसभा सचिव महिला विंग जन्नतन निशा को सदर विधानसभा का सचिव महिला विंग रिजाउल मुस्तफा को मिठौरा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस मौके पर जिला महासचिव इकबाल अहमद, जिला संगठन मंत्री ज़ाकिर अली,सदर विधानसभा अध्यक्ष शफी मोहम्मद, सदर विधानसभा अध्यक्ष महिला विंग शशिकला भारती, शोसल मीडिया प्रभारी सदरे आलम खान, महबुब आलम, आरिफ खान वसी अहमद, शहाबुद्दीन,निज़ाम, रमज़ान, इरशाद, अरमान जितेंद्र गौतम, सुग्रीव भारती, दिलीप प्रसाद,व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।