Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजट्रांसफार्मर जला अंधेरे में रहने को गांव वाले मजबूर

ट्रांसफार्मर जला अंधेरे में रहने को गांव वाले मजबूर

महराजगंज। परतवाल फीडर अंतर्गत ग्राम सभा बुधिराम पुर में लगा 250 kva का ट्रांसफार्मर पिछले 2 दिनों से जल गया है जिस के कारण पूरे गांव की बिजली सप्लाई पिछले 2 दिनों से पूर्ण रूप से बाधित है। गांव वालीं ने इस की सूचना परतावल विधुत केंद्र पर तैनात अधिशासी अभियंता को दे दी है। गांव के लोगों ने अधिकारियों से विनम्र अनुरोध है की उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए दूसरा ट्रांसफार्मर प्राथमिकता के आधार पर जल्द लगवाया जाए।

Leave a Reply

Must Read

spot_img