अमर उजाला के पेंटिग प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र/ छात्रा
महराजगंज | घुघली क्षेत्र के M.N.A public school बरगदही में आयोजित गोरखपुर व बस्ती मंडल की सबसे बड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता अमर उजाला मां तुझे प्रणाम द्वारा विद्यालय के प्रांगण में किया गया इसमे विद्यालय के छात्र / छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार की पेंटिंग बनाया गया जिसमें कक्षा 1 से लेकर 5 तक 100 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए जो देशभक्ति पे आधारित हैं।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
प्रतियोगिता की प्रारंभ सुबह 10 बजे से किया गया जो 12 बजे तक रहा। इस प्रतियोगिता में शिक्षक नियाज अहमद,
तस्लीम अली, सफीउल्लाह, अध्यापिका इन्दु यादव के देख रेख में हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अमर उजाला को धन्यवाद दिया कि इस प्रकार के प्रतियागिता से बच्चों के अंदर हौसला बढ़ेगा।
इकबाल अहमद की रिपोर्ट