Friday, December 6, 2024
HomeमहराजगंजMNA Public School में मनाया गया गणतंत्र दिवस !

MNA Public School में मनाया गया गणतंत्र दिवस !

सिसवा मुंशी प्रतिनिधि महराजगंज
सिसवा मुंशी संवाददाता के अनुसार MNA Public School के छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के तत्वाधान में ध्वजारोहण समारोह के बाद विद्यालय के प्रांगण से एक विशाल रैली निकाली गई रैली का नेतृत्व विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर किया छात्र-छात्राओं ने गगनचुंबी नारे लगाते हुए पिपरा , बेलवा और बरगदही गाँव से होते हुए रैली पुनः विद्यालय के प्रांगण में लौट आई तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं का कार्यक्रम सराहनीय रहा ध्वजारोहण कार्यक्रम में विद्यालय के और आसपास गाँव के आदि गणमान्य मौजूद रहे इसी के साथ विद्यालय के छात्रों -छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा |

Leave a Reply

Must Read

spot_img