Saturday, November 9, 2024
Homeखेलऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड भी फतह, 10 साल बाद कीवियों से जीती...

ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड भी फतह, 10 साल बाद कीवियों से जीती वनडे सीरीज

India vs New Zealand , 3rd One Day International: माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया. भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ 10 साल बाद बाइलेट्रल वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया. भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी.

2009 के बाद कीवियों की धरती पर यह भारत की दूसरी बाइलेट्रल वनडे सीरीज जीत है. भारत ने इस जीत के साथ 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी. टीम इंडिया ने 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे.

अब भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर 37 वनडे में से 13 जीत लिए हैं, 21 में उसे हार मिली है. इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे. न्यूजीलैंड की धरती पर भारत 1976 से खेल रहा है. न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है. कीवियों की सरजमीं पर भारत ने अब 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली हैं. उसे 4 सीरीज गंवानी पड़ी है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रही.

न्यूजीलैंड में खेली गई वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड- (2 सीरीज जीत गया भारत)

1. 1975-76: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी

2. 1980-81: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी

3. 1993-94 : ड्रॉ- 2-2 (4)

4. 1998-99 : ड्रॉ- 2-2 (5)

5. 2002-03: न्यूजीलैंड 5-2 (7) से विजयी

6. 2008-09: भारत 3-1 (5) से विजयी

7. 2013-14: न्यूजीलैंड 4-0 (5) से विजयी

8. 2018-19: भारत 3-0 (5) से अजेय (2 मैच बाकी)

Sources :- aajtak.intoday.in

Leave a Reply

Must Read

spot_img