अध्यापक मसूद आलम मदर टेरेसा फाउंडेशन महराजगंज का टीचर्स विंग जिला चैयरमैन मनोनीत।

महराजगंज जिले के मसूद आलम पुत्र स्वर्गीय कमरुद्दीन ग्राम बर्गदही पोस्ट जद्दूपिपरा को मदर टेरेसा फाउंडेशन ने टीचर्स विंग महराजगंज का जिला चेयरमैन पर मनोनीत किया है।
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरैना में महावीर फ्लोर मिल का किया उद्घाटन
- देशी शराब की दुकान खोले जाने पर जनता में भारी आक्रोश
मसूद आलम पेसे से एक अध्यापक है।इनका जिला चेयरमैन मनोनीत होने से पूरे ग्रामसभा और इनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी लोग फ़ोन के माध्यम से बधाई दे रहे है।
रिपोर्टर…… कमालुद्दीन खान