Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज : नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसी का पालन

महराजगंज : नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसी का पालन

घुघली के बैंकों पर भी किसी तरह का न सोशल डिस्टेंन्सी का पालन हो रहा है

महराजगंज , घुघली

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज : घुघली के अधिकांश जगहों पर भीड़ इस कदर रहा रही है जैसे मानो कोई त्योहार। मार्केट का आलम यह है, कि सुबह सात बजे से ही करीब सारी दुकाने खुल जा रही है। यहाँ न सरकार के गाइडलाईन का पालन हो रहा है, और न ही कोई व्यक्ति को कोरोना का भय है। मार्केट तो दूर घुघली के भारतीय स्टेट बैंक का आलम यह है, कि यहाँ प्रशासन पूरी तरह फेल है।

बैंक में इतनी भीड़ रही है जितनी शायद कभी नही रही होगी बैंकों पर भी किसी तरह का न सोशल डिस्टेंन्सी का पालन हो रहा है और न ही किसी तरह के जारी शासन की गाइडलाईनों का। इस पर स्थानीय प्रशासन को चुस्त होने की जरूरत है। तभी हम लोग इस वैश्विक महामारी से निपटा जा सकता है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img