Friday, December 6, 2024
Homeखेलरात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता - धरमपुर की टीम बनी विजेता

रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता – धरमपुर की टीम बनी विजेता

महराजगंज, भिटौली

दबंग भारत न्यूज़ – घुघुली क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ी विशुनपुर टोला बेलहिया में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। बीती रात खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए रायल चैलेंजर्स धरमपुर व युवा क्लब गनेशपुर की टीम फाइनल प्रवेश की। शानदार मुकाबले में धरमपुर की टीम ने गनेशपुर को हराकर टाफी पर कब्जा कर लिया।

श्रवण यादव को मैन आफ द सीरीज़ चुना गया। क्षेत्र के समाजसेवी हरिश्चंद्र चौहान ने विजेता टीम को पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर कृष्णा नन्द दूबे, पंकज पांडेय, रिंकू गुप्ता, मोनू पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img