Saturday, November 25, 2023
HomeबिजनेसAmazon पर Prime Day सेल आज से शुरू

Amazon पर Prime Day सेल आज से शुरू

आज से Amazon Prime Day सेल शुरू हो गई है

दबंग भारत न्यूज़ :- आज से Amazon Prime Day सेल शुरू हो गई है। यह  सेल 7 अगस्त को खत्म हो जाएगी। इन दो दिनों में अमेजन प्राइम यूजर को बड़ी छूट, बैंक ऑफर और नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इस सेल में TV, स्पीकर, स्मार्टफोन, लैपटॉप और कई अन्य गैजेट्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं रेफ्रिजरेटर्स, AC और ईको स्मार्ट डिस्प्ले पर भी 40 फीसद तक छूट मिल रही है। 

किस पर कितना डिस्काउंट

  • मोबाइल एंड एसेसरीज पर 40 फीसद तक
  • इलेक्ट्रानिक्स समानों और एसेसरीज पर 60 फीसद तक
  • होम और किचन अप्लायंस पर 70 फीसद तक
  • बुक्स और गेमिंग पर 50 फीसद तक
  • रोजमर्रा की जरूरतों वाले समानों पर 60 फीसद तक
  • अमेजन डिवाइसों पर 50 फीसद तक

Leave a Reply

Must Read

spot_img