कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म पहले दिन से ही अच्छी कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 9.10 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे दिन फिल्म ने 12.33 करोड़, तीसरे दिन फिल्म ने 14.51 करोड़ की कमाई की और चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 5.70 करोड़ कमाए। अगर हम मंगलवार यानी पांचवे दिन की कमाई के बारे में बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 4.50 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 5 दिनों में 46.14 करोड़ की कमाई कर ली है।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
कार्तिक आर्यन की अभी तक की रिलीज हुई फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो पति पत्नी और वो ने सबसे ज्यादा कमाई की है। अब कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म ‘आज कल’ में नजर आने वाले हैं। इसमें कार्तिक के साथ सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है।