Friday, November 8, 2024
Homeमहराजगंजएसडीएम व सीओ ने चुनाव लड रहे उम्मीदवारो संग किया बैठक

एसडीएम व सीओ ने चुनाव लड रहे उम्मीदवारो संग किया बैठक

त्रिअस्तरिय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बरगदवा थाने पर उम्मीदवारो संग जिम्मेदार अधिकारियों ने किया बैठक

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज- पंचायत चुनाव सकुशल समपन्न कराने के लिये प्रशासनिक अधिकारी और जिम्मेदार कर्मचारी अपने अपने तरीकें से पंचायत चुनाव को समपन्न कराने मे दिन रात जुटे हुए है।उसी क्रम मे मंगलवार की सुबह 10 बजे बरगदवा थाने पर क्षेत्र मे चुनाव लड रहे सभी उमीदवारो संग एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार सीओ अजय सिह चौहान थानाध्यक्ष बरगदवा संजय दूबे एस आई श्याम सुंदर चतृवेदी सहित थाने के सभी स्टाप की मौजूदगी मे सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक हुआ।

इसमें उपस्थित लोगो की समस्याओं को सुनने के बाद उपरोक्त अधिकारियों ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव मे अगर कोई व्यक्ति बाधा डालने का प्रयास किया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और छह माह के लिए उसको जेल भेजा दिया जाएगा।

सभी प्रत्याशी आदर्श आचार सहित का पालन करे। मास्क सेनेटाइजर और दो गज की दुरी का ध्यान हमेशा रखे। और भीड भाड से बचे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img