महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुन्सेरवा बाईपास स्थित संन्तोष पान्डेय के खेत मे ट्रकों से कोयला गिराया जा है। जबकि सभी कोयला लदी ट्रकों को नेपाल भेजा जाना है। बताते चले की उक्त कोयला भणडारण की जांच करने मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार पहुचे और मौके पर लगभग 30 ट्रक कोयला गिरा मिला उक्त सभी कोयला नेपाल के भैरहवा के नाम चालानी कागज मे दर्ज है।
इस संन्दर्भ मे उपजिलाधिकारी ने बताया की अवैध रुप से हो रही कोयला भण्डारण की जाच मे मौके पर भण्डारण कर्ता के पास से कोई भी वैध कागजात नही मिला है। आग्रिम कार्यवायी के लिए सभी भण्डारण कोयले का साक्ष्य जिला खनन अधिकारी महराजगंज को भेजा गया है।