दबंग भारत न्यूज़ – परतावल विकास खंड के ग्राम सभा कुड़वा उर्फ मुड़कटिया पोस्ट हरपुर तिवारी में क्रिकेट का महासंग्राम 11 मार्च से शुरू हो रहा है।इस क्रिकेट के उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि यह मैच दो रनों का होगा और रात्रिकालीन होगा उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता टीम को आठ हजार और द्वितीय टीम को चार हजार का पुरस्कार तथा मैन ऑफ द सीरीज एक मोबाइल फोन दिया जाएगा।
सतेंद्र सिंह ने क्रिकेट प्रेमियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक लोग अवश्य पहुँचे और इच्छुक टीमें अपनी एंट्री करा लें।