Thursday, September 19, 2024
Homeराजनीतिमौजूदा सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम हो चुकी है - सरवर खान

मौजूदा सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम हो चुकी है – सरवर खान

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – आज भागीदारी संकल्प मोर्चा ने पूरे प्रदेश में डीजल पेट्रोल बढ़ती हुई मंहगाई और उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष सरवर खान के अध्यक्षता में महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम का एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया। इस अवसर पर मिडिया से बात करते हुए सरवर खान ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मनमाना तरीके से टैक्स वसूली किया जाता है । जिसके कारण गैस डीजल पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि हुई हैं जबकि अन्य देशों में ये सामग्री भारत से कम मूल्यों पर अभी भी उपलब्ध हो रही हैं। इस लिए पेट्रोल डीजल व गैस को GST के दायरे में लाया जाए।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एकदम लचर हो गई है बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं आए दिन हत्या बलात्कार लूट पाट की खबर प्रकाश में आता है। लेकिन दोषियों को सजा नही मिल रही है। प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर फेल हो चुकी है।

जिलाध्यक्ष सरवर खान, जिला महासचिव इक़बाल अहमद, जिला संगठन मंत्री ज़ाकिर अली,जिला सचिव सूरज गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव सिंताज़ अली, जिला कार्यकारिणी सदस्य निजामुद्दीन अली व शम्स तबरेज जिला कार्यकारिणी सदस्य, हाफिज अली हसन जिला संयुक्त सचिव, यूथ जिलाध्यक्ष सदरे आलम सिद्दीकी, ,युवा नेता सैफ अली खान, , रतन भारती, मोजाहिद, गोविंद गौतम, महेश राजभर, पिंटू राजभर, अरविंद कुशवाहा, दिपेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img