Saturday, September 30, 2023
Homeउत्तर प्रदेशसंचारी रोग नियंत्रण अभियान और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया।

उत्तर प्रदेश

दबंग भारत न्यूज़ – योगी आदित्यनाथ ने कहा दिमागी बुखार के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल हजारो लोग संक्रमित होते थे और सैकड़ो मौतें होती थीं लेकिन 40-45 वर्षों तक किसी ने इसका हालचाल नहीं लिया। प्रदेश के जिन 38 ज़िलों में दिमागी बुखार के मामले आते थे हम उसे पूरी तरह नियंत्रित करने की तरफ बढ़ रहे हैं

उन्होंने कहा, “ये तैयारी गर्मियों और बरसात की बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता का मौका दे रहा है। हम कई बीमारियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।”

यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा. इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर साफ-सफाई, कचरा हटाने, जलभराव को रोकने, मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगी. सीएम योगी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से आगे आकर इसमें हिस्सा लेने का भी आह्वान किया.

Leave a Reply

Must Read

spot_img