Thursday, October 10, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसमाजवादी नौजवान सभा केे महानगर अध्यक्ष मा०दीपक कुमार राठौर ने उत्साह एवं...

समाजवादी नौजवान सभा केे महानगर अध्यक्ष मा०दीपक कुमार राठौर ने उत्साह एवं उमंग के पर्व होली पर सभी देशवासियों को हादि॔क शुभकामनाएं दी

उत्तर प्रदेश

दबंग भारत न्यूज़ – समाजवादी नौजवान सभा केे महानगर अध्यक्ष मा०दीपक कुमार राठौर ने उत्साह एवं उमंग के पर्व होली पर सभी देशवासियों को हादि॔क शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग और समुदायों के बीच भाईचारा और मेल-मिलाप हो, यही इस पर्व की पवित्रता है। इस दिन को सांप्रदायिक सौहार्द और एकता के पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही मा०दीपक कुमार राठौर ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की कोरोना वायरस से डरे नहीं, सचेत रहने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि अपने हाथों को साफ रखें और सूझबूझ और समझ से कोरोना का सामना करें।वही बधाई देते हुए सुख, समृद्धि और उन्नति की कामना की है। उन्होंने कहा है कि हम सभी को होली के इस पवित्र त्योहार पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर प्रेम से पर्व मनाने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही मा०दीपक कुमार राठौर ने सभी देशवासियों केे लिए एक छोटी सी भेंट प्रस्तुत की हे:-

खुशियों से हो ना कोई दुरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img