
दबंग भारत न्यूज़ – आज 319 पनियरा विधानसभा के ग्राम सभा कोटवा में सियासी बेदारी व सदस्यता अभियान के तहत एक कार्नर मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ो लोगो ने मजलिस का दामन थाम कर मजलिस को मजबूत बनाने का वादा किया।जिला अध्यक्ष सरवर खान ने कहा कि आने वाले जिला पंचायत के चुनाव में मजलिस पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।
इस मौके पर जिला प्रभारी हाजी तफ़सीर खान साहब जिला यूथ अध्यक्ष सदरे आलम सिद्दीकी जिला संयुक्त सचिव अफसर अली जिला कार्यकारिणी सदस्य नौशाद खान, जिला शोसल मीडिया प्रभारी सदरे आलम खान पनियरा विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम, जमील सिद्दीकी विधानसभा सचिव,अरशद खान शोसल मीडिया प्रभारी घुघली ब्लॉक, गुड्डू, नियाजुद्दीन, इनायत हुसैन, अब्बास अली, पप्पू, शकील अहमद, दीपक, सूरज भारती, शब्बीर अहमद व अन्य लोग मौजूद रहे।