महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में दिन शुक्रवार को नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के मौजूदगी में टैक्सी स्टैंड की नीलामी की गई जिसमें विंध्याचल मिश्रा ,रोशन राजभर, विपिन सिंह और पारुल टिबडेवाल चार लोगों ने बोली ने भाग लिया।
एक मुश्त धनराशि जमा करने की शर्त पर विंध्याचल मिश्रा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद बोली लगाने के लिए रोशन राजभर, विपिन सिंह और पारुल टिबडेवाल कुल तीन लोग शेष बचे। नीलामी की बोली की 2689000 से शुरुआत हुई ।
नगर पंचायत परतावल निवासी वार्ड नंबर 10 शिवनगर (छातीराम) निवासी विपिन सिंह ने सर्वाधिक बोली 2700500 का लगा कर टैक्सी स्टैंड का ठेका अपने नाम कर लिया और बाकी लोग पीछे हट गए।
इस दौरान नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, चेयरमैन पति सतीश मद्देशिया, अधिशाषी अधिकारी कनुप्रिया शाही, लिपिक निसार अहमद, सर्वेस सिंह, शिवम द्विवेदी देवराज सिंह आदि मौजूद रहे।