Thursday, December 5, 2024
Homeमहराजगंजकमर तोड़ती परतावल ब्लॉक के तरकुलवा तिवारी से डेरवा की जाने वाली...

कमर तोड़ती परतावल ब्लॉक के तरकुलवा तिवारी से डेरवा की जाने वाली सड़क

भिटौली/महाराजगंज :- मुख्य सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है, यह पहचानना मुश्किल है।इसकी वजह सिर्फ़ यह नहीं है कि मॉनसून के कारण सड़कें उखड़ रही हैं बल्कि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जिला की ज़्यादातर सड़कें ख़राब गुणवत्ता की बनायी जाती है।उखड़ी हुई सड़कें ख़ुद ही सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की गवाही दे रही हैं। इसी क्रम में परतावल ब्लॉक के अंतर्गत तरकुलवा तिवारी से सिसवा मुंशी की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क की दशा बेहद दयनीय है।

जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन कर कहा त्याग पत्र ले लो लेकिन सड़क निर्माण करा दो। शमसाद आलम

स्थानीय लोगों से बातें करने पर उन्होंने बताया कि तरकुलवा तिवारी डेरवा होते हुए आने वाला रास्ता की स्थिति थोड़ी सी बारिश होने पर ही नहर में तब्दील हो जाती है। आज इसी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य शमशाद आलम ने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और कहा की भले ही मेरा त्याग पत्र ले लो लेकिन इस रास्ते को बना दो जिम्मेदारान। अब ये रास्ता मुझसे नही देखा जा रहा रहा है। कई बार इस रास्ते के लिए शासन प्रशासन ने बात कर चुका लेकिन निर्माण नही हो रहा है। सड़क की इस हालत से लोग बेहद परेशान हैं । दर्जन भर गावों के लोगो का मुख्यालय जाने के मुख्य सड़क है। स्कूली बस, दोपहिया वाहन चालकों के लिए साथ ही साथ ई-रिक्शा चालकों के लिए भी खतरे से खाली नहीं है। शासन प्रशासन को तत्काल इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img