Wednesday, November 6, 2024
Homeमहराजगंजपुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना घुघली का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना घुघली का आकस्मिक निरीक्षण

घुघली। महराजगंज :- अपराध रोकथाम एवं चल रहे त्योहारों की दृष्टिकोण शांति और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सुमित मीणा महाराजगंज द्वारा कल दिनांक 29 8 2024 को थाना घुघली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया रजिस्टर निरीक्षण के दौरान थाना परिसर जीडी कार्यालय आवासीय बैरन सीसीटीएनएस सीसीटीवी कैमरे आईजीआरएस कार्यालय बंदीगृह आदी का बारीकी से अवलोकन किया गया थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक करवाई रजिस्टर, हिस्ट्री शीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर अभिलेखों को चेक किया गया तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति देखी गई |

संबंधित अधिकारी कर्मचारी गढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थाने का हवालात चेक करते हुए साफ सफाई की स्थिति आदि का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए थाने पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी गढ़ को सख्त हिदायत दिया गया कि उसे अपेक्षित समस्त कार्रवाइयों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें बीट आरक्षित मुख्य आरक्षी गढ़ को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील वहां के सम्भ्रांत लोगों से नियमित संपर्क मे रहने क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों तथा आम जन शिकायतों के प्रति के अनुसार निस्तारण करने की हिदायत दी गया

Leave a Reply

Must Read

spot_img