विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा
दबंग भारत न्यूज़ – भिटौली, महराजगंज विकास खंड परतावल क्षेत्र के अंतर्गत रफिउल्लाह इस्लामिया इंटर कॉलेज सिसवां मुंशी मे आज विज्ञान प्रदर्शनी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बडौ़दा बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव ने किया।जबकि अवलोकन विशिष्ट अतिथि के साथ विज्ञान क्लब के जिला संयोजक अमरेन्द्र कुमार शर्मा ने भी किया।हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बालक व बालिकाओं द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी के प्रोजेक्ट में अशुद्ध पानी को शुद्ध पानी में बदलना प्रथम, किडनी फंक्शन को द्वितीय व वाटर साइकिल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में कोविड 19 निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 की सादिया को प्रथम, कक्षा12 की मीरा मौर्या को द्वितीय व कक्षा 10 के अरबाज खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंत मे सभी प्रतिभाशालियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित व पुरस्कृत किया।क्रार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर विद्यालय के प्रबंधक तुफेल अहमद व प्रधानाचार्य श्रवण गौतम ने सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अपूर्वा चन्द्रा,अशरफ खान, खुश्बुद्दीन, तबरेज आलम,मंजूर आलम, जमील खान व प्रभात त्रिपाठी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।