Sunday, October 1, 2023
Homeमहराजगंजमिर्जापुर पकड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने से 7 डिसमिल गेहूं...

मिर्जापुर पकड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने से 7 डिसमिल गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही आग पर काबू पाया गया

भिटौली, महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – आज शुक्रवार की दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिर्जापुर पकड़ी ऊर्फ रघुनाथपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने पृथ्वी पाल पुत्र स्व.निहोरा, राम शरण पुत्र गुलाब की लगभग 60 डिसमिल में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार (आज) शुक्रवार को दिन में करीब 2:00 बजे रघुनाथपुर गांव के समीप अज्ञात कारणों से आग लग गई l देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में ही किसान की खड़ी फसल जलकर राख हो गई l ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही आग पे काबू पाया गया ।मामले की जानकारी मिलने पर तुरन्त हल्का लेखपाल घनश्याम शुक्ला और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रदीप कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित से मिले उनको सांत्वना दी।इस दौरान मनीष यादव, राम टहल, अरशद अली, रमाकांत, समीउल्लाह आदि ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Must Read

spot_img