घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम भरवलिया और नरायनपुर सिवान में स्थित गेहूं के खेत से 18 वर्षीय युवक का शव मिला है।
महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम भरवलिया और नरायनपुर सिवान में स्थित गेहूं के खेत से 18 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव की पहचान कोठीभार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी अफजल पुत्र जैनुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक युवक शनिवार को भरवलिया निवासी एक व्यक्ति के घर दावत खाने की बात कह कर घर से निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरैना में महावीर फ्लोर मिल का किया उद्घाटन
- देशी शराब की दुकान खोले जाने पर जनता में भारी आक्रोश
भरवलिया और नरायनपुर सिवान में स्थित गेहूं की खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने सुबह युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी तलाश ली तो उसकी पहचान अफजल के रूप में हुई। युवक की मां रहीसुन्निशा ने बताया कि अफजल शनिवार की शाम पांच बजे यह कहकर घर से निकला था कि वह भरवलिया निवासी एक व्यक्ति के घर दावत खाने जा रहा है। देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो वह भरवलिया गईं, मगर वहां कोई नहीं था और घर में बाहर से ताला लगा हुआ मिला।
उन्होंने गांव के कई लोगों से इस बारे में बात की मगर उसका कुछ पता नहीं चला। उन्होने आशंका जताई कि उनके बेटे की हत्या की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल व उपाधीक्षक देवेन्द्र कुमार न भी घटनास्थल का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया मामला आशनाई से जुड़ा लग रहा है।
Source :- www.jagran.com