यूपी सरकार ने दी मंजूरी, प्रदेश के 12 नए मेडिकल कालेजों में खोली जाएंगी कोरोना वायरस की टेस्टिंग लैब
प्रदेश के 12 नए मेडिकल कॉलेजों में भी कोरोना वायरस की टेस्टिंग लैब जल्द ही खुल जाएंगी। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी। ये टेस्टिंग लैब कोरोना वायरस के नमूनों की प्रतिदिन 1800 जांचें करेंगी। एक टेस्टिंग लैब की क्षमता प्रतिदिन 150 जांचों की होगी। इन 12 मेडिकल कालेजों में लैब खुल जाने के बाद प्रदेश के हर मेडिकल कालेज के पास अपनी टेस्टिंग लैब होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच के लिए टेस्टिंग लैब खोलने के निर्देश दिए थे। इसी के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को इन टेस्टिंग लैब को खोलने पर सहमति दे दी।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- एसपी ने की फेरबदल – ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
इन मेडिकल कालेजों में खुलेंगी लैब
ये टेस्टिंग लैब बदायूँ, बाँदा, सहारनपुर, कन्नौज, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर और जालौन मेडिकल कॉलेज में बनेंगी। इसके साथ ही पांच स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज बहराइच, अयोध्या, फिरोजाबाद, बस्ती और शाहजहांपुर में भी लैब स्थापित होंगी।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि बायोसेफ्टी लैब ग्रेड – 3 की ये टेस्टिंग लैब काफी उच्च कोटि की होंगी। एक लैब के बनने पर 4.5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस तरह करीब 54 करोड़ रुपये कोविड फण्ड से लिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि इसी तरह की टेस्टिंग लैब केजीएमयू लखनऊ में है।