विकास खंड परतावल के सिसवा मुंशी चौरहा में हल्की बारिश से तालाब बन गया है

भिटौली/ महराजगंज
विकास खंड परतावल के सिसवा मुंशी चौरहा में हल्की बारिश से तालाब बन गया है। इस बारिश से दर्जनों से अधिक दुकान प्रभावित हो जाती है । यह इस चौरहा का मुख्य सड़क है जहां क्षेत्र के सभी गाँव के लोग रोज मर्रा की जरूरत पूरा करने आते है लेकिन बारिश को देख कर घरों से निकलने से डर रहे है इस खबर को कई बार प्रकाशित होने के बाद भी जिम्मेदार खामोश है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
तौसीफ का कहना है कि समय रहते सही नहीं किया गया तो हम धरना देने के मजबूर होगे।वहीं अमरनाथ पटेल जी कहते है कि जब भी बारिश होती है हम लोगो की दुकानें प्रभावित हो जाती हैये प्रधान और जिम्मेदार को सोचने योग्य है। वहीं कलीमुल्ला खान का कहना है यह दर्जनों गावों जमुनिया, मिर्जापुर पकड़ी, बरगदही, बेलवा बुजुर्ग, बिशुनपुर खुर्द, कम्हरिया, जद्दू पिपरा, डेरवा, गंगराई, लक्ष्मीपुर, बरियारपुर, पिपरपती तिवारी, बासपर आदि का मुख्य सड़क है फिर भी इसपे शासन प्रशासन ध्यान नहीं देते। यहां दो बैंक पांच इंटर कालेज , पुलिस चौकी , बाजार होते हुए भी विकास के लिए आंसू बहा रहा है।