दीपक कुमार राठौर ने कहा की वह पार्टी की सदस्यता लेकर जनता की सेवा करतें रहेंगे |

राजनीती / बरेली
दबंग भारत न्यूज़ :- राम नगर कॉलोनी रोड न. 1 इज्ज़त्नगर (बरेली) निवासी दीपक कुमार राठौर शनिवार को समाजवादी पार्टी से बिथरी चैनपुर को विधानसभा प्रभारी मा० प्रमोद यादव से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे | वहाँ मा० प्रमोद यादव जी ने दीपक कुमार राठौर का तहेदिल से स्वागत किया |
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
बता दें की दीपक कुमार राठौर समाज की सेवा करना चाहते हैं जिस कारण वह पार्टी की सदस्यता के विषय में प्रमोद यादव जी से मिलने पहुंचे थे | वहीं दीपक कुमार को पार्टी की सदस्यता के लिए स्वीकार कर लिया गया हैं | दीपक कुमार राठौर ने कहा की वह पार्टी की सदस्यता लेकर जनता की सेवा करतें रहेंगे |