Tuesday, October 22, 2024
Homeबिजनेस22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा एंजेल ब्रोकिंग

22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा एंजेल ब्रोकिंग

एंजेल ब्रोकिंग की इस ऑफर के माध्यम से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

बिज़नस डेस्क / शेयर मार्किट

दबंग भारत न्यूज़ :- भारत के सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसेज में से एक एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है। एंजेल ब्रोकिंग की इस ऑफर के माध्यम से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

इस आईपीओ में प्रमोटर्स व निवेशकों द्वारा 300 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए रखी जाएगी। वहीं, इस ऑफर में 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर भी जारी किये जाएंगे। इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 24 सितंबर होगी।

आईपीओ में प्रमोटर्स द्वारा बिक्री के लिए रखे जाने वाले शेयरों की बात करें, तो अशोक डी ठक्कर 18.33 करोड़ रुपये व सुनीता ए मगनानी द्वारा 4.5 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। वहीं, निवेशक आईएफसी 120 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए रखेगा। इसके अलावा व्यक्तिगत शेयरधारक 157.16 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी को बिक्री के लिए रखेंगे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img