
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – समाजवादी पार्टी जनपद महाराजगंज एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधानसभा के आराजी जगपुर सलामतगढ़ पहुंचा जहां रोहिणी नदी का बांध टूटने कगार पर पहुंच गया है और आसपास के सभी क्षेत्रों में दर्जनों गांव नदी के पानी से जलमग्न हो गया है वहां गांव और क्षेत्र के लोग बाढ़ के डर से सहमे हुए हैं समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित अधिकारी से बात कर वहां के वस्तु स्थिति से अवगत कराया शासन प्रशासन को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द उपाय करने की आवश्यकता है।

प्रतिनिधिमंडल में सपा के वरिष्ठ नेता विंद्रेश कनौजिया गीता रत्ना पासवान शैलेश श्रीवास्तव राधाकांत यादव विनय प्रताप असलम खान अशोक यादव देहाती गणेश यादव ग्राम प्रधान धर्मेंद्र मौर्य आदि लोगों ने लैलतुन निशा अमीरुन निशा आदि मौजूद रहे।