दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने भारतीय यूजर्स के लिए “Make For India” Galaxy ऐप स्टोर लॉन्च किया है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने भारतीय यूजर्स के लिए “Make For India” Galaxy ऐप स्टोर लॉन्च किया है। इस ऐप स्टोर को अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस ऐप स्टोर के लिए यूजर्स को साइन-इन नहीं करना पड़ता है। सैमसंग ने इसके लिए Indus App Bazaar के साथ साझेदारी की है। इस ऐप स्टोर का फायदा खास तौर पर गांव और छोटे शहरों में रहने वाले यूजर्स को मिलेगा।
- पी.एम. आवास योजना ऑनलाइन करने के नाम पर लूट, ग्रामीणों से लिया जा रहा 200 रुपए
- कबाड़ व्यवसायी पर जीएसटी टीम ने ठोका एक लाख का जुर्माना
- गुरुकुल हाई स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
- Xiaomi का Redmi Book Pro 14 एक बेहतरीन स्टाइलिश और परफॉर्मेंस लैपटॉप है.
- नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों का हुआ चालान
Samsung इंडिया के मुताबिक, इस ऐप स्टोर के जरिए टीयर 2 और टीयर 3 यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। इस ऐप स्टोर पर भारतीय भाषाओं में ऐप्स मिलेंगे। Samsung का यह लेटेस्ट मोबाइल ऐप यूजर फ्रेंडली होने के साथ ही बेसिक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मददगार होगा। Samsung के इस मेक फॉर इंडिया ऐप स्टोर पर लाखों यूजर्स को क्षेत्रीय भाषाओं में कैटेलॉग मिलेंगे। गैलेक्सी ऐप स्टोर पर अंग्रेजी के अलावा, मलयालम, तेलूगू, तमिल, ओड़िया, आसामी, पंजाबी, कन्नड़, गुजराती, हिंदी, उर्दू, बंगाली और मराठी भाषाओं में ऐप उपलब्ध होंगे।
Galaxy ऐप स्टोर के जरिए यूजर्स फ्री ऐप्लीकेशन बिना लॉग-इन किए भी डाउनलोड कर सकेंगे। जिसकी वजह से यूजर्स को साइन-इन की झंझटों से छुटकारा मिलेगा। सैमसंग के मुताबिक, इस ऐप स्टोर को भारत सरकार के स्टार्ट अप इंडिया इनिशिएटिव के तौर पर पेश किया गया है। इस ऐप स्टोर से किसी भी फ्री ऐप के लिए यूजर्स को साइन इन करना मैनडेटरी नहीं होगा। यह ऐप स्टोर खास तौर पर सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लाया गया है। इस ऐप स्टोर से यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकता है। कंपनी के मुताबिक, इस ऐप स्टोर में भारतीय यूजर्स के पसंदीदा ऐप्स के लिए अलग से सेक्शन दिया गया है।
Source :- www.jagran.com