प्रयागराज के कुम्भ मेले में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिय Jio ने नए ‘कुम्भ Jio Phone’ की पेशकश की है।
प्रयागराज के कुम्भ मेले में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिय Jio ने नए ‘कुम्भ Jio Phone’ की पेशकश की है। ‘कुम्भ जियोफोन’ कुम्भ मेले से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी से लैस है। ट्रेन और बस स्टेशन की सूचनाओं के साथ साथ किस दिन कौन सा स्नान है इस की जानकारी भी ‘कुम्भ जियोफोन’ से प्राप्त की जा सकती है।
- पी.एम. आवास योजना ऑनलाइन करने के नाम पर लूट, ग्रामीणों से लिया जा रहा 200 रुपए
- कबाड़ व्यवसायी पर जीएसटी टीम ने ठोका एक लाख का जुर्माना
- गुरुकुल हाई स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
- Xiaomi का Redmi Book Pro 14 एक बेहतरीन स्टाइलिश और परफॉर्मेंस लैपटॉप है.
- नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों का हुआ चालान
कुम्भ में नाते रिश्तेदारों के लापता होने पर ‘कुम्भ Jio Phone’ आपकी मदद करेगा। फैमिली लोकेटर नाम से ‘कुम्भ जियोफोन’ में एक विशेष फीचर दिया गया है। जिससे आपके लापता रिश्तेदार की लोकेशन झट से पता चल जाएगी।
‘कुम्भ Jio Phone’ केवल सूचनाओं का ही जरिया नही है। इसमें उपलब्ध जियोटीवी पर श्रद्धालु कुम्भ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का वीडियो प्रसारण देख सकेंगे। भक्ति संगीत के लिए ‘कुम्भ जियोफोन’ में कुम्भ रेडियो भी उपलब्ध है। जियोफोन में यू-ट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप जैसे प्रमुख सोशल मीडिया ऐप्स पहले से ही मौजूद हैं। कुम्भ के दौरान श्रद्धालु इन ऐप्स के जरिए देश एंव विदेश में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से सीधे जुड़ सकेंगे।
‘कुम्भ Jio Phone’ एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत 501 रु की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। किसी भी कंपनी का कोई भी 2जी/3जी या 4जी फोन को ‘कुम्भ जियोफोन’ से बदला जा सकता है। सयुक्त ऑफर के तहत एक्टिवेशन के समय कुंभ जियोफोन के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी के रूप में 501 रु देने होंगेऔर साथ ही 594 रु का रिचार्ज कराना होगा। जिसमें उसे 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा हासिल होगा। साथ ही ग्राहकों को हर दिन हजारों रु के ईनामी वाउचर और 4जी डेटा जीतने का मौका भी मिलेगा।
Sources :- livehindustan.com