घुघली बीडीओ को चेतावनी, तकनीकी सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टिडीएम ने ब्लॉक के जेई-एईएस प्रभावित पुरैना खंडी गांव का किया निरीक्षण
महराजगंज। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सोमवार को घुघली ब्लॉक के जेई-एईएस प्रभावित ग्राम पंचायत पुरैना खंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव में शौचालय व सफाई कार्य में लापरवाही मिलने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला को जहां चेतावनी दी। उन्होंने तकनीकी सहायक नरेन्द्र कुमार को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी।
बताया गया कि पुरैना खंडी गांव में वर्तमान में एईएस का एक केस सामने आया है, जबकि वर्ष 2017-18 में तीन बच्चे प्रभावित हुए थे। गांव में कुल 74 इंडिया मार्का हैंडंपप लगे हैं। इनमें से कोई भी हैंडपंप रिबोर नहीं हुआ है। गांव के 16 पात्र लोगों को शौचालय के निर्माण के लिए स्वीकृति दिए जाने की पत्रावली विचाराधीन है। सोख्ता बनाने का कार्य होने वाला है। गांव में कई स्थानों पर सोख्ता बनाए जाने की जरूरत है। निरीक्षण के दौरान गांव में गोबर व कूड़े के ढेर मिले। गांव में अभी और शौचालय बनाए जाने के लिए पात्र लोगों का चयन नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने तकनीकी सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किया। डीएम ने सड़क पर गोबर रखने वालों तथा सुअर को खुला छोड़ देने पर श्रवण व सुग्रीव को गिरफ्तार करने का थानाध्यक्ष घुघली को निर्देश दिया।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
महराजगंज। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने ग्राम पंचायत सिरसिया का भ्रमण कर यहां कराए गए विभिन्न कार्यों की जांच कराई। इस दौरान प्रस्ताव स्वीकृत कराए बगैर काम कराने का मामला सामने आने पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किया।
जानकारी के मुताबिक गांव के प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत 4.35 लाख रुपये की लागत से प्रस्ताव व कार्ययोजना स्वीकृत कराए बगैर चहारदीवारी व शौचालय के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने पर आने पर जिलाधिकारी ग्राम पंचायत सचिव अनुज कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव के सभी कार्यों की जांच सीडीओ से कराने की बात भी उन्होंने कही। वहीं गांव में गांव की सड़क से दलित बस्ती तक एक करोड़ रुपये से प्रस्तावित इंटरलाकिंग कार्य कराया जा रहा है। यह काम अभी अधूरा है और करीब 77 लाख रुपये का कार्यदायी संस्था को भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने इंटरलाकिंग कार्य की ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड के अधिशासी अभियंता एसएस उपाध्याय से जांच कराई। जांच में अनियमितता सामने आई। निर्माण कार्य मानक के विपरीत मिला। इस पर उन्होंने अिवर अभियंता सुभाष सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किया।
महराजगंज। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने ग्राम सिरसिया में कराए जा रहे कार्यों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। जांच कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल अध्यक्ष तथा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड के अधिशासी अभियंता एसएस उपाध्याय व लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार सदस्य बनाए गए हैं।
Source :- https://www.amarujala.com