भिटौली/महाराजगंज : ज्ञात होगी भिटौली थाना के अंतर्गत विकासखंड घुघली के ग्राम सभा बरगदही में पहले से बना पंचायत भवन काफी जर्जर हो गया था उसको ध्वस्त कर कर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सीमांकन करते हुए पुनर्निर्माण कराया लेकिन कुछ समुदाय के लोग निर्माण को लेकर विरोध किया जो मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रही है उनका कहना है कि मौके पर जो 9 डिसमिल जमीन है उसमें होलिका दहन होता आ रहा था अब पुनः निर्माण ना हो। दूसरे जगह जाकर पंचायत भवन का निर्माण हो। जब की ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि पहले से बने पंचायत भवन की जगह ही निर्माण हो। इसी बात को लेकर आज ग्रामीणों में काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
प्रशासन ने सीमांकन कराकर निर्माण कराया और आज फिर उसको ध्वस्त करने की सूचना पाकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
खबर सुनकर ग्राम प्रधान इरफान आलम की तबीयत बिगड़ी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती

ग्राम प्रधान का कहना है कि प्रशासन ही सीमांकन कराकर निर्माण कराया और लगभग 18 लाख की लागत लग चुकी है छत लगना बाकी है अगर इस पर करवाई होती है तो सरकार का धन का भारी नुकसान होगा। जैसे ही ग्राम प्रधान की ढाने की सूचना प्राप्त होती है। अचेत अवस्था में गिर जाते हैं तत्काल उनको ग्रामीणों के सहयोग से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान सेक्रेटरी, लेखपाल, पुलिस फोर्स प्रदर्शन करने वालों में अदालत हुसैन, मोहम्मद नौशाद,समसुलवरा,मुंसी रजा,रियाज,आलम, प्रमोद गौतम, विश्वनाथ गौतम, रामवचन, उदयभान गौतम, मोहम्मद इमरान खान, इंसान अली,सूरज गौतम, आफताब आलम, सलमान, मनोज आदि सैकड़ो की संख्या मौजूद रहे।