Wednesday, March 19, 2025
HomeमनोरंजनPetta: रिलीज होते ही HD में लीक हुई रजनीकांत और नवाज की...

Petta: रिलीज होते ही HD में लीक हुई रजनीकांत और नवाज की फिल्म

Rajinikanth Petta full HD movie leaked: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मूवी पेट्टा (Petta) गुरुवार को तमिल में रिलीज हो गई है।

Rajinikanth Petta full HD movie leaked: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मूवी पेट्टा (Petta) गुरुवार को तमिल में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ रजनीकांत अपने फैन्स के बीच एक बार फिर एक्शन अवतार में उतर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। लेकिन रिलीज होते ही सुपरस्टार रजनी की फिल्म के HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक (Online leak) होने की चर्चा आने लगी। इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी हैं।

पेट्टा फिल्म गुरुवार को तमिल में रिलीज हो चुकी है और आज यानि शुक्रवार को हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं के लिए बुरी खबर तब आई, जब इसके HD प्रिंट को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होना बताया जाने लगा। इसके बाद, पेट्टा फिल्म की टीम ने फौरन एक्शन लेते हुए इसके खिलाफ कदम उठाए और सारे लिंक हटाने गए। यह ऑनलाइन लीक तमिल रॉकर्स वेबसाइट द्वारा बताया जा रहा है, जो अक्सर नई फिल्म के एचडी प्रिंट के लिए चर्चाओं में रहता है।

पेट्टा फिल्म गुरुवार को तमिल में रिलीज हो चुकी है और आज यानि शुक्रवार को हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं के लिए बुरी खबर तब आई, जब इसके HD प्रिंट को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होना बताया जाने लगा। इसके बाद, पेट्टा फिल्म की टीम ने फौरन एक्शन लेते हुए इसके खिलाफ कदम उठाए और सारे लिंक हटाने गए। यह ऑनलाइन लीक तमिल रॉकर्स वेबसाइट द्वारा बताया जा रहा है, जो अक्सर नई फिल्म के एचडी प्रिंट के लिए चर्चाओं में रहता है।

इससे पहले रजनी और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 को भी रिलीज के बाद लीक कर दिया गया था और इसमें भी तमिल रॉकर्स का हाथ था। इसके बाद सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ भी तमिल रॉकर्स पर लीक हुई थी।

Sources :- livehindustan.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading