गणतंत्र के 69 साल पूरे कर चुका हमारा देश भारत आज 70वें साल में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर नई दिल्ली में हुआ राष्ट्रीय समारोह कई मायनों में शानदार रहा।
गणतंत्र के 69 साल पूरे कर चुका हमारा देश भारत आज 70वें साल में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर नई दिल्ली में हुआ राष्ट्रीय समारोह कई मायनों में शानदार रहा। नई परंपराओं और नई शुरुआतों के साथ 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया।इस अवसर पर झांकियों और प्रदर्शनों से राजपथ गुलजार रहा। जमीन से लेकर आसमान तक कला-संस्कृति, विज्ञान, वीरता, साहस दृश्यों ने लोगों को गर्व से भर दिया। आइए, तस्वीरों में देखें गणतंत्र दिवस समारोह।
भारतीय सेना के बेडे में शामिल की गई नई तोप के-9 वज्र

Republic Day 2019 – फोटो : PTIइस साल भारतीय सेना के बेडे में शामिल की गई नई तोप के-9 वज्र भी देशवासियों को देखने को मिलेगा। इस तोप की खासियत है कि इसकी मारक क्षमता 38 किलोमीटर के दायरे की है। यह रेतीले और अर्ध रेगिस्तानी इलाकों के युद्ध में कारगर है। एम-777 ह्वाइत्जर तोप 30 किलोमीटर के दायरे में लक्ष्य को भेद सकती है। यह समतल और पहाड़ी दोनों इलाकों के लिए कारगर है।
- सुबह गश्त के साथ स्वच्छता का भी अलख जगा रही भिटौली पुलिस
- भ्रष्टाचार में डूबी विकास की नींव, टैक्सी स्टैंड निर्माण में लगा रहे दोयम ईंट
- शिक्षक अभिभावक संवाद में मेधावीयों को सम्मानित किया गया
- इंडियन कोचिंग सेंटर में छात्र- छात्राओं को दी गईभाव पूर्ण विदाई
- रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सांसद खेल स्पर्धा का विधायक ने किया उद्घाटन
पैरामिलिट्री फोर्स आसाम राइफल्स ने रचा इतिहास

Republic Day 2019 – फोटो : PTIमेजर खुशबू कंवर ने आसाम राइफल्स के कंटिनजेंट का नेतृत्व किया। पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर देश की सबसे पुरानी पैरामिलिट्री फोर्स आसाम राइफल्स ने इतिहास रच दिया। मेजर खुशबू एक बच्चे की मां हैं।
हर क्षेत्र, समुदाय, जाति और धर्म से उमड़ा जन सैलाब

Republic Day 2019गणतंत्र दिवस परेड में ही नहीं बल्कि उसे देखने आए देश के हर क्षेत्र, समुदाय, जाति और धर्म के उमड़े जन सैलाब ने अनेकता में एकता के जज़्बे का अनूठा प्रदर्शन किया । परेड के 8 किलोमीटर के रास्ते में बच्चों, महिलाओं, युवाओं और वृद्धों के चेहरों की चमक और उत्साह देखते ही बनता था ।

Republic Day 2019सबसे अंत में रोमांच से भर देने वाले वायुसेना के अत्याधुनिक विमानों को राजपथ के ऊपर से हैरतअंगेज कारनामों के साथ उड़ान भरते देख कर उन विमानों की ताकत के साथ ही वायुसेना के पायलटों का हुनर और जांबाज़ी का अहसास हुआ

Republic Day 2019 – फोटो : PTIराजपथ पर 70वें गणतंत्र दिवस परेड में महिलाओं के शौर्य का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जहां नौसेना एवं सेना के कई दस्तों की अगुवाई उन्होंने की और एक महिला अधिकारी ने बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखाए।

Republic Day 2019 – फोटो : PTIपरेड में सिख लाइट इन्फैंट्री, जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, गोरखा ब्रिगेड, सेना सेवा कोर, सेना आपूर्ति कोर (उत्तर), प्रादेशिक सेना बटालियन की पैदल सेना ने हिस्सा लिया।

Republic Day 2019 – फोटो : PTIराजधानी दिल्ली में जहां एक ओर जवान प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना ने कड़ाके की ठंड में बर्फ के बीच राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया और भारतमाता की जयघोष की। बर्फ के बीच जवानों ने तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगाण भी गाया।