भिटौली/महराजगंज
आज सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत के कोदइला में सरकार की व्यवस्था के अनरूप ग्राम प्रधान नूर आलम द्वारा बनवाये गए प्राथमिक विद्यालय में कवरन्टीन का जायजा सदर खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला ने लिया। वहाँ रह रहे लोगों से पूछा आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
साथ ही साथ पूरे गांव में विजिट कर लोगों से कहा सरकार द्वारा लकडाउन के नियमों का पालन करें बिना वजह घरों से बाहर न निकले सामाजिक दूरी बनाए रखें।अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न करें तो निश्चित तौर पर हम अब मिल कर इस कोरोना महामारी को हरा देंगे। जनता से अपील भी किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें अपने घरों में सुरक्षित रहें। विजिट करते श्याम सुभान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद