भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात एसएसबी जवानों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जीएनके प्लान द्वारा सोनौली के एसएसबी हेडक्वार्टर में एक कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव तथा जवानों को जागरूक किया गया।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
जागरूकता कार्यशाला में F. Coy सोनौली के सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद व अन्य कर्मी तथा GNK – प्लान के बृजभूषण मिश्रा, राम करन यादव, मोनालिशा जाना तथा P.H.C रतनपुर ( मिश्रौलिया ) के डॉक्टर विश्वजीत रॉय व प्रिंस श्रीवास्तव मौजूद रहे |
कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधित जानकारी मुख्य रूप से डाक्टर विश्वजीत रॉय व प्रिंस श्रीवास्तव ने दिया | तथा जवानों से कोरोना वायरस के बारे में सवाल भी पूछा । जवानों के संदेह को डॉक्टरो द्वारा दूर किया गया।