Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजएस0पी0 ने किया राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आगाज

एस0पी0 ने किया राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आगाज

दबंग भारत न्यूज़ – घुघली विकास खंड के लक्ष्मीपुर देउरवा में आयोजित स्वर्गीय प्रदीप सिंह सहजनवा राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के पहले दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वालीबाल को मारकर किया।उद्घाटन मैच देउरवा एव भक्सा के बीच खेला गया जिसमें तीन सेट के मैच में दो सेट जीतकर लक्ष्मीपुर देउरवा ए विजई रहा। दूसरा मैच गबडुआ व लक्ष्मीपुर देउरवा बी के बीच खेला गया तीन सेट में दो सेट मैच जीतकर लक्ष्मीपुर देउरवा बी विजेता रहा। तीसरा मैच नरकटहा व खान क्लब गबड़ुआ के बीच खेला गया जिसमें तीन सेट के मैच में दो सेट का मैच जीतकर खान क्लब गबड़ुआ विजई रहा। मैच के रेफरी असलम व वसीम रहे।

इस अवसर पर प्रदीप उपाध्याय काशीनाथ सिंह, कोतवाल मनीष सिंह, सिसवा मुंशी चौकी प्रभारी रितेश राय, प्रधान व्यास तिवारी,नागेन्द्र चौहान, रामकरन सिंह, इंद्रजीत चौधरी, वीरेंद्र मणि, राकेश शुक्ला,किशन मणि,संजय पांडेय श्यामसुंदर चौहान, फिरोज अली, जैनुद्दीन,ब आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img