एस.एन.सिंह कन्या इंटर कालेज भिटौली के संस्थापक प्रबंधक सूर्यनारायण सिंह की 30वीं पूण्य तिथि
भिटौली, महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- एस.एन.सिंह कन्या इंटर कालेज भिटौली के संस्थापक प्रबंधक सूर्यनारायण सिंह की 30वीं पूण्य तिथि पर पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद व पूर्व प्रमुख मोहन सिंह तथा विद्यालय के प्रबंधक शरद कुमार सिंह व प्रधानाचार्या मनीषा पांडेय ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया।पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद नेे कहा कि भिटौली क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में सूर्य नारायण सिंह का विशेष योगदान रहा।जिसके लिए उन्होंनेे कन्या इंटर कालेज की स्थापना कर बालिका शिक्षा की ज्योति जलाई थी ।
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
पूर्व प्रमुख मोहन सिंह ने कहा कि उनके सपनों को आज डिग्री कालेज तक की स्थापना कर उनके पुत्र शरद सिंह ने बालिका शिक्षा को और बढ़ावा दिया।इस दौरान गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन चन्द्रशेखर पाण्डेय, अभिभावक संघ के अध्यक्ष तेज बहादुर पाण्डेय,प्राचार्य एस.एन.पांडेय, प्रधानाचार्य व्यासमुनी सिंह , गोपाल शाही,चंद्रजीत भारती, विद्यासागर राय, उमाशंकर शर्मा, नीरज नयन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।