Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजसीआरपीएफ में ट्रेनिंग के बाद वापस घर लौटे जवान का ग्राम प्रधान...

सीआरपीएफ में ट्रेनिंग के बाद वापस घर लौटे जवान का ग्राम प्रधान ने किया स्वागत

भिटौली /महराजगंज :- सदर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरा राजा निवासी सत्येंद्र चौधरी उर्फ अभिषेक चौधरी पुत्र वंशराज चौधरी ने सीआरपीएफ में ग्यारह महीने के ट्रेनिंग के बाद घर वापस आया । वापस आने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टीटू उर्फ ऋषिराज रॉय द्वारा माला पहना कर अभिषेक का स्वागत कर सम्मानित किया। और कहा कि गांव में अभिषेक के सीआरपीएफ में ज्वाइन होने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

आज ग्यारह महीने ट्रेनिंग के बाद अभिषेक गांव वापस अपने घर आया है। वही सीआरपीएफ जवान अभिषेक चौधरी ने बताया कि ग्यारह महीने ट्रेनिंग पूरा करने के बाद छुट्टी पर घर आया हु। बीस दिनों का छुट्टी मिला है उसके उपरांत त्रिपुरा के 71वी बटालियन में जॉइनिंग कर देश की रक्षा के लिए सदैव खड़ा रहूंगा। गांव के लड़के,बूढ़े व जवान अभिषेक से मिलने के लिए बेताब थे। गांव के तमाम लोग अभिषेक से मिले व ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान सचिन,दुर्गेश,डॉ डी डी एम ,भोलू चौधरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img