10 साल के किशोर को सिद्धार्थनगर की ओर से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया
धानी-फरेंदा हाईवे के सिकडा चौराहे के पास शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। साइकिल से घर जा रहे एक 10 साल के किशोर को सिद्धार्थनगर की ओर से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र के बेलसड़ निवासी श्रवण चौहान का मकान सिकडा चौराहे पर भी है। श्रवण का छोटा बेटा सुजीत शुक्रवार की शाम अपने घर बेलसड़ से साइकिल से सिकडा चौराहे वाले मकान पर जा रहा था। इसी दौरान सिद्धार्थनगर की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया।
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरैना में महावीर फ्लोर मिल का किया उद्घाटन
- देशी शराब की दुकान खोले जाने पर जनता में भारी आक्रोश
इस हादसे में सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही धानी बूथ पर तैनात पुलिस ने ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। इस हादसे के बाद किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि बृजमनगंज एसओ विनोद कुमार राय भी पहुंचकर कार्रवाई में जुट गए।