ग्रामीण मच्छरों के प्रकोप व नाली के पानी से उठने वाली दुर्गन्ध से परेशान हैं
घुघली विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर खास मे कई दिनों से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है l ग्रामीण मच्छरों के प्रकोप व नाली के पानी से उठने वाली दुर्गन्ध से परेशान हैं l गांव की मुख्य सड़क होने के कारण राहगीरों के लिए नाली का गन्दा पानी मुसीबत बना हुआ है lजहाँ सरकार साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है l वही जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं l मौजूदा हालात में पूरा देश जहां कोराना जैसी संक्रामक बीमारियों से जुझ रहा है वही ग्राम सभा में साफ सफाई के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है और सरकारी ख़ज़ाने को पलीता लगाया जा रहा है l
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
ग्राम सभा में सफाई कर्मचारी के मनमानी से भी आये दिन ग्रामीण परेशान रहतें है l सफाई कर्मचारी के द्वारा भी उक्त ग्राम सभा के नाली की सफाई भी ठीक ढंग से नहीं की जाती है जिससे आए दिन नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है l बहते हुए नाली व दुर्गन्ध से महज यह अंदाजा लगाया जा सकता है सरकारी राशि का दोहन किस प्रकार से हो रहा है l जिसका खामियाजा संक्रमित बीमारियों के रूप में लोगों को भुगतना पड़ रहा है l इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश चतुर्वेदी से शिकायत करने पर कहा गया कि शीघ्र ही सफाई कर्मचारी को भेज कर समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर भी जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिख रहा है l
रिपोर्टर ……… सुरेन्द्र प्रजापति