72 केंद्रों पर होने वाली UP Board 2020 परीक्षा हुई रद्द, चेक करें नया शेड्यूल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वींं और 12वींं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिये बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने एक आधिकारिक सूचना जारी कर उन परीक्षाओं की तारीख और शेड्यूल जारी कर दी है, जिसे निरस्त किया गया था. बता दें इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान पेपर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 67 परीक्षा केंद्रों पर भैतिक विज्ञान का पेपर कैंसल कर दिया गया था. आधिकारिक सूचना के अनुसार कैंसल किये गए पेपर 12 मार्च को दोबारा आयोजित होंगे. जिन केंद्रों पर भौतिक विज्ञान का पेपर कैंसल किया गया , उसमें बलिया और गाजीपुर के परीक्षा केंद्र शामिल हैं.
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
जबकि प्रयागराज के कुछ केंद्रों पर अंग्रेजी के पेपर में नकल के आरोप में परीक्षा कैंसल की गई थी. अलीगढ़ के कुछ केंद्रों पर विज्ञान के पेपर में चोरी की बात सामने आई. पेपर लीक और नकल के कारण कैंसल किये गए पेपरों का आयोजन 12 मार्च को होगा.
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच शुरू करने वाला है. इनकी मूल्यांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो जाएगी. मूल्यांकन का काम 10 दिनों तक चलेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में या मई के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है.
Source :- hindi.news18.com