Friday, January 17, 2025
Homeबिजनेसऑलटाइम हाई रिकॉर्ड पर 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज का...

ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड पर 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 13th April 2020: सोमवार को बुलियन मार्केट में सोने के रेट में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आज यानी 13 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी हुई है। आज 10 ग्राम सोने का रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए आज 833 रुपये उछाल के साथ 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। गुरुवार को यह 45201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया।

वहीं चांदी भी 580 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 42900 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें  कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है और दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद है।  कल पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातुशुद्धता13 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)9 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994603445201833
Gold9954585045020830
Gold9164216741404763
Gold7503452633901625
Gold5852693026443587
Silver99942900 (रुपये/10 Kg)42320 (रुपये/Kg)580 (रुपये/Kg)

बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। वहीं देशव्यापी बंदी की वजह से गुरुवार को देशभर में सोने का हाजिर बाजार बंद रहा। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन की बंदी लागू है। 

वायदा बाजार में सोना 46000 के पार

वायदा बाजार में सोमवार को सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने ताजा सौदे किए, जिसके चलते पीली धातु का भाव 771 रुपये बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के लिए सोने का सौदा 771 रुपये या 1.7 प्रतिशत बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,577 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 737 रुपये या 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,223 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 1,986 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.61 प्रतिशत घटकर 1,742.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।

हाजिर मांग से चांदी वायदा में तेजी

वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.86 प्रतिशत बढ़कर 43,877 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इस दौरान हाजिर मांग में तेजी के चलते प्रतिभागियों ने अपने दांव बढ़ा दिए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी का सौदा 375 रुपये या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 43,877 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 3,786 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई में डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 487 रुपये या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 44,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 714 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 2.78 प्रतिशत कम होकर 15.79 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है गोल्ड

वहीं इंडिया बुलियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का अनुमान है कि निकट भविष्य में भारत में सोने का भाव 50,000 रुपये से ऊपर जा सकता है और यह 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को छू सकता है। उन्होंने कहा कि सोना संकट का साथी बनता है और जब आर्थिक आंकड़ों में गिरावट आएगी तो सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading