परतावल ब्लॉक ले अंतर्गत ग्राम सभा पिपरालाला में स्तिथ APM एकेडमी में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी।
परतावल। परतावल ब्लॉक ले अंतर्गत ग्राम सभा पिपरालाला में स्तिथ APM एकेडमी में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी। एपीएम एकेडमी के कक्षा आठ के छात्र शिखर पाण्डेय ने शानदार तरीके से औद्योगीकरण ही पर्यावरण असंतुलन का कारण के विषय पर चर्चा किया। विगत सत्र की परंपरा का अनुसरण करते हुए वर्तमान सत्र 2019-2020 में ए०पी०एम० एकेडमी पिपरालाला, महाराजगंज के द्वारा आयोजित अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता/समारोह के अगले चरण में विद्यालय प्रांगण में नव निर्मित मंच का पूजन एवं हवन के साथ शुभारंभ हुआ। परतावल। परतावल ब्लॉक ले अंतर्गत ग्राम सभा पिपरालाला में स्तिथ APM एकेडमी में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी। एपीएम एकेडमी के कक्षा आठ के छात्र शिखर पाण्डेय ने शानदार तरीके से औद्योगीकरण ही पर्यावरण असंतुलन का कारण के विषय पर चर्चा किया।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
श्री हरि प्रसाद ,प्रबंधन के सदस्यगण तथा एपीएम परिवार के शिक्षक ,विद्यार्थी, तथा कर्मचारी वर्ग ने बड़े ही भक्ति-भाव से भाग लिया। इसी क्रम में बच्चो के लिए विद्यालय द्वारा क्रय किये गए नए वाहन का पूजन अर्चन के साथ विद्यालय में सम्मलित किया गया। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में आज दिन शुक्रवार को कला हिंदी वाद प्रतिवाद एवं लोकगीत प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें जनपद महाराजगंज एवं गोरखपुर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 150 विद्यार्थियों ने प्रति भाग लिया तथा अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
APM एकेडमी में बच्चों के विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण के विषय पर छात्र-छात्राओं ने पक्ष तथा विपक्ष में अपने विचारों को प्रस्तुत किया। अपनी बात सिद्घ करने के लिए बच्चों ने तमाम तर्कों के साथ अपने विचारों को बल प्रदान किया। इस दौरान चैयरमेन डा० मंगलेष कुमार श्रीवास्तव,प्रधानाचार्या आशा देवी,दीपिका श्रीवास्तव,रूपेश श्रीवास्तव डा० शुष्मा श्रीवास्तव, डा० सुरेश चंद्र पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्र,दुर्गेश दत्त पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,पृथ्वीराज आदि लोग उपस्थित रहे।
इकबाल अहमद की रपोर्ट