कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जद्दपिपरा के समीप शुक्रवार को बाइक फिसलने से बाइक सवार ट्राली पिछले पहिये के नीचे आ गया। परिजन आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि रास्ते में मृत्यु हो गई।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर पकड़ी उर्फ रघुनाथपुर निवासी अमीन (48 वर्ष) हर शुक्रवार की भांति इस शुक्रवार को जुम्मे की नामज़ अदा करने परतावल जा रहे थे। जैसे ही वह जद्दपिपरा गांव के पास पहुंचे, उसी समय उनके बाइक का पहिया फिसल गया और उनका पैर ट्राली के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक उनका भांजा चला रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उन्हें मेडिकल ले जा रह ेथे जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ै कि ट्रैक्टर चालक की इस घटना में कोई गलती नहीं है।