Sunday, November 10, 2024
Homeमनोरंजनआज यानी 9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे...

आज यानी 9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं ।

मनोरंजन

दबंग भारत न्यूज़ :- अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सितारों में शुमार हैं। पिछले कुछ सालों से वह लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था कि उनकी 16 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। उन्होंने फिल्म सौगंध से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज यानी 9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थी। जब उनसे पूछा गया था कि 16 फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद भी हीरो बने रहे, इसका राज क्या? इसके जवाब में अक्षय कुमार ने कहा,”सबसे कमाल की बात इस फिल्म इंडस्ट्री में यह है कि आप एक्टर 19-20 हो जाओ चल चल जाएगा, लेकिन आप इंसान सही होने चाहिए।

सेट पर सही वक्त आओ, काम करो, प्रोफेशनल बने रहो। ये इंडस्ट्री बहुत दिलवाली है। ये खुले दिल से देती है, लेकिन अगर आप उसका ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका गिरना तय है। मैंने कई लोगों को देखा है ऊपर से गिरते हुए। अगर आप प्रोफेशनल नहीं है, अगर आप मनमानी करेंगे तो आपका डाउन फॉल धीरे-धीरे कब आ जाएगा, आपको भी पता नहीं चलेगा।

Leave a Reply

Must Read

spot_img