महराजगंज | पनियारा थाना छेत्र कुआचाप छावनी में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक स्कूली वाहन ने बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी उस समय वाहन में 8 बच्चे सवार थें पोल से टकराने के बाद बच्चे रोने चिल्लाने लगे , आस पास के लोगो और राहगीरों की मदद से बच्चों को वाहन से बाहर निकला गया | इस हादसे में दो बच्चों को गंभीर चोट आई हैं बाकी बच्चें मामूली रूप से घायल हुए हैं |